Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: भूत पूजा विवाद में ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 02:15 AM (IST)

    उत्‍तराखंड के बा्गेश्‍वर जनपद में भूत पूजा विवाद के दौरान उपजे विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक व्‍यक्ति की पीट-पीटकर निर्दयतापूर्वक हत्‍या कर दी।

    बागेश्वर, [जेएनएन]: अंधविश्वास व कुरीतियों की जकड़ से लोग अभी बाहर नहीं आ पाए हैं। बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र के मिकिला गांव में भूत पूजा को लेकर हुए विवाद में नौ लोगों ने एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी। संदेह केवल इस बात का था कि पूजा के बाद भूत को दूसरे पक्ष पर छोड़ा गया है। पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
    पुलिस ने बताया कि मिकिला गांव में ग्रामीण विशन सिंह (65 वर्ष) पुत्र तेज सिंह ने कुछ दिन पूर्व ग्रह शांति के लिए भूत पूजा की थी। आरोप है कि भूत पूजा से दूसरे पक्ष को परेशानी होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: प्रेमी की पत्नी के कत्ल में प्रेमिका की जमानत नामंजूर
    इससे नाराज दूसरे पक्ष के माधव सिंह, कृपाल सिंह, गोविंद सिंह, दुर्गा सिंह, खिमुली देवी, विश्नुली देवी, हरुली देवी, जीवंती देवी व रमेश रावत शुक्रवार देर सायं विशन सिंह के घर पहुंचे और उनको बताए बिना भूत पूजा करने पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि भूत पूजा के बाद उनके परिवार के लोगों को परेशानी होने लगी है।
    इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इस दौरान आरोपियों ने विशन सिंह की लात-घूंसों व लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। विशन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विशन सिंह के भाई हयात सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपी माधव सिंह, कृपाल सिंह, गोविंद सिंह व दुर्गा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

    पढ़ें: फौजी ने भांजे को अपनी पत्नी के साथ बिस्तर में देखा, कर दी हत्या
    घटनास्थल कपकोट से 35 किलोमीटर दूर अति दुर्गम क्षेत्र में होने के कारण पुलिस को घटना की जानकारी काफी विलंब से मिली। पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह व थानाध्यक्ष एमएम जोशी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। उन्होंने बताया कि पिटाई से विशन के गुप्तांगों में गहरी चोट लगी जिस कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    पढ़ें: पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर पहुंचा थाने
    परेशानी से बचने को की थी भूत पूजा
    विशन सिंह के भाई हयात सिंह ने बताया कि घर में लंबे समय से परेशानी चली आ रही थी। इससे बचाव के लिए उन्होंने भूत पूजन कराया था। विपक्षीगणों का यह आरोप गलत है कि भूत पूजन उनके खिलाफ कराया गया था। परेशानी से बचने के लिए वह अक्सर देवी-देवताओं की पूजा के साथ ही भूत पूजन भी कराते थे।

    पढ़ें: पत्नी ने देर से आने का कारण पूछा तो पति ने कर दी हत्या

    comedy show banner
    comedy show banner