Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीजल्स-रूबेला टीकाकरण के बाद बिगड़ी छात्र-छात्राओं की तबीयत

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Tue, 31 Oct 2017 09:03 PM (IST)

    बागेश्वर जिले के विजयपुर इंटर कॉलेज में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण के बाद छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्हेंं अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    मीजल्स-रूबेला टीकाकरण के बाद बिगड़ी छात्र-छात्राओं की तबीयत

    बागेश्वर, [जेएनएन]: बागेश्वर के विजयपुर में रूबेला-मीजल्स टीकाकरण के बाद राजकीय इंटर कॉलेज के छत्र-छात्राएं बीमार पड़ने लगे। जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

    दरअसल, प्रदेश भर में इन दिनों मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर विजयपुर राजकीय इंटर कॉलेज में भी अभियान की शुरुआत की गर्इ, लेकिन जैसे ही छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। वैसे ही उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्हें चक्कर आदि की समस्या हो रही थी। इससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने बच्चों को इलाज के लिए जिला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी छात्र-छात्राओं का इलाज किया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी बच्चों की हालत अभ ठीक है। 

    यह भी पढ़ें: मीजल्स-रूबेला टीकाकरण का विरोध हुआ शुरू

    यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: सेना के सेवानिवृत्त डॉक्टरों पर अभी संशय

    यह भी पढ़ें: लोनिवि के 1200 वर्कचार्ज कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन