Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीसी के छात्र सूरज ने फतह किया माउंट जोगिन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 10:44 PM (IST)

    नेशनल कैडेट कोर के छात्र सूरज ने 20 हजार फीट से भी ज्यादा ऊंचाई वाली माउंट जोगिन की चोटी पर तिरंगा लहराया। इस चोटी को फतह करने में उन्हें डेढ़ माह का ...और पढ़ें

    Hero Image
    एनसीसी के छात्र सूरज ने फतह किया माउंट जोगिन

    बागेश्वर, [जेएनएन]: नेशनल कैडेट कोर के छात्र सूरज ने माउंट जोगिन की चोटी को फतह कर लिया। 20 हजार फीट से भी ज्यादा ऊंचाई वाली इस चोटी तक पहुंचने में करीब डेढ़ माह लगे। सूरज का सपना अब एवरेस्ट फतह करने का  है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा के छात्र सूरज कनवाल ने एनसीसी महानिदेशालय की ओर से आयोजित पर्वतारोहण अभियान में भाग लिया। इस अभियान में उसने गंगोत्री उत्तरकाशी स्थित माउंट जोगिन तीन पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने में कामयाबी हासिल की। 

    लकड़ियां थल निवासी दान सिंह कनवाल के पुत्र सूरज कनवाल ने यह अभियान एक अगस्त से आरंभ कर 21 सितंबर को पूरा किया। सूरज की इस कामयाबी पर एनसीसी के कर्नल रितेश अग्रवाल, ले. मोहन धामी व अन्य शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। 

    छात्र की इस कामयाबी पर एनसीसी महानिदेशक ले. जनरल विनोद वशिष्ठ ने नई दिल्ली में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सूरज ने बताया कि इस कामयाबी के बाद वह पर्वतारोहण में ही कॅरियर बनाना चाहते हैं। भविष्य वे माउंट एवरेस्ट फतह करने का सपना देख रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: जाट रेजीमेंट के दल ने बंदरपूछ चोटी पर फहराया तिरंगा

    यह भी पढ़ें: बीईजी सेंटर के पर्वतारोही दल ने सतोपंथ की चोटी पर फहराया तिरंगा

    यह भी पढ़ें: बर्फीले तूफान ने रोका पर्वतारोहियों का रास्ता, केदारडोम पीक फतह कर लौटे