एनसीसी के छात्र सूरज ने फतह किया माउंट जोगिन
नेशनल कैडेट कोर के छात्र सूरज ने 20 हजार फीट से भी ज्यादा ऊंचाई वाली माउंट जोगिन की चोटी पर तिरंगा लहराया। इस चोटी को फतह करने में उन्हें डेढ़ माह का ...और पढ़ें

बागेश्वर, [जेएनएन]: नेशनल कैडेट कोर के छात्र सूरज ने माउंट जोगिन की चोटी को फतह कर लिया। 20 हजार फीट से भी ज्यादा ऊंचाई वाली इस चोटी तक पहुंचने में करीब डेढ़ माह लगे। सूरज का सपना अब एवरेस्ट फतह करने का है।
राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा के छात्र सूरज कनवाल ने एनसीसी महानिदेशालय की ओर से आयोजित पर्वतारोहण अभियान में भाग लिया। इस अभियान में उसने गंगोत्री उत्तरकाशी स्थित माउंट जोगिन तीन पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने में कामयाबी हासिल की।
लकड़ियां थल निवासी दान सिंह कनवाल के पुत्र सूरज कनवाल ने यह अभियान एक अगस्त से आरंभ कर 21 सितंबर को पूरा किया। सूरज की इस कामयाबी पर एनसीसी के कर्नल रितेश अग्रवाल, ले. मोहन धामी व अन्य शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है।
छात्र की इस कामयाबी पर एनसीसी महानिदेशक ले. जनरल विनोद वशिष्ठ ने नई दिल्ली में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सूरज ने बताया कि इस कामयाबी के बाद वह पर्वतारोहण में ही कॅरियर बनाना चाहते हैं। भविष्य वे माउंट एवरेस्ट फतह करने का सपना देख रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।