Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम होते इस गांव की ओर आता है गुलदार, डरे हुए हैं ग्रामीण

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 06:55 AM (IST)

    बागेश्‍वर के कई गांव में इन दिनों में गुलदार (तेंदुए) का आतंक बना हुआ है। शाम होते ही गुलदार गांव की ओर आ रहे हैं, जिससे लोग सहमे हुए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    बागेश्वर [जेएनएन]: नगर मे इन दिनों गुलदार (तेंदुए) का आतंक बना हुआ है। गुलदार कई पालतू मवेशियो को अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

    शनिवार की रात थापली व जौलकांडे के जंगलों में रात भर गुलदार की दहाड़ से ग्रामीण परेशान रहे। नगर के कठायतबाड़ा, ठाकुरद्वारा समेत आरे व अमसरकोट, जौलकांडे, बिलौना आदि गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सायं होते ही गुलदार आबादी की ओर आ रहा है। गत दिनों बागेश्वर महाविद्यालय के परिसर में गुलदार के दिन दहाड़े घुसने के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैली हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बच्चे को तेंदुए के जबड़े से बचाया, मिलेगा वीरता पुरस्कार

    बताया कि गुलदार अब तक कई पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। छात्र संघ अध्यक्ष दीपक गस्याल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक खेतवाल, सुरेश खेतवाल ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। उधर, गरुड़ के मटेना, कौसानी, पिंगलकोट, डंगोली क्षेत्रो में भी गुलदार का आतंक बना हुआ है।

    पढ़ें: तेंदुए से भिड़कर दस साल के बच्चे को बचा लाई मां