Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पिटाई से घायल चालक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 26 May 2017 04:04 AM (IST)

    बागेश्‍वर के गरुड़ में पुलिस कर्मियों की पिटाई से घायल चालक की मौत होने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

    पुलिस पिटाई से घायल चालक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

    गरुड़ (बागेश्वर), [जेएनएन]: पुलिस कर्मियों की पिटाई से घायल चालक की मौत होने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। शव को बैजनाथ थाने के सामने रख कर आरोपी पुलिस कर्मियों व होटल संचालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों का आरोप है कि बीती नौ मई को गरुड़ में यूनियन बैंक के सामने एक होटल में एक प्रशिक्षु एसआइ कुछ अन्य पुलिस कर्मियों व होटल मालिक से बचे सिंह (54) पुत्र धन सिंह निवासी नौघर-क्यारी की बहस हो गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से बचे सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए उसे एम्स दिल्ली ले गए। जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। 

    बुधवार की सुबह उसका शव जैसे ही गरुड़ पहुंचा तो ग्रामीण बौखला गए। शव लेकर ग्रामीण सीधे बैजनाथ थाने पहुंचे और आरोपी पुलिस कर्मियों तथा होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बैजनाथ थाने में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि मित्र पुलिस का दंभ भरने वाली पुलिस अब जान लेने लगी है।

    ग्रामीणों को बैजनाथ के थानाध्यक्ष मदन लाल ने काफी समझाया किंतु ग्रामीण नहीं माने। मामले को बढ़ता देख बागेश्वर से सीओ वीर सिंह  तुरंत बैजनाथ थाना पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शव की अंत्येष्टि के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद बमुश्किल ग्रामीण माने।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में साधु की पत्थरों से कूचकर हत्या, दहशत

    यह भी पढ़ें: स्कूल से लौटे बच्चों के लिए मां ने नहीं खोला गेट, भीतर देखा तो मिली लाश

    यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत से रिहा होते ही महिला की हत्या, शव जंगल में मिला