Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के बाद हरकत में आया वन विभाग

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 07:00 AM (IST)

    विभागीय अधिकारी स्वयं सूखे पेड़ों में आग लगा रहे हैं। जिसके बाद कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से उसे बुझाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के बाद हरकत में आया वन विभाग

    बागेश्वर, [जेएनएन]: उच्च न्यायालय द्वारा वनों में आग लगने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। इस बार फायर वर्मिग का कार्य धरातल मे दिख रहा है तथा कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास खंड के कई जंगलों में वन विभाग के कर्मचारी जंगलों को आग से बचाने के लिए गंभीर नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों से वनों को आग से बचाने के लिए सहयोग की अपील की जा रही है। वहीं स्वयं भी फायर वर्मिग की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बदरीनाथ वन प्रभाग के जंगल सुलगे

    चीड़ की सूखी पल्लियां एकत्र करके जलाई जा रही है। वहीं कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारी स्वयं सूखे पेड़ों में आग लगा रहे हैं। जिसके बाद कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से उसे बुझाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: जंगल को आग से बचाने का लिया गया संकल्प

    वहीं इस बार उम्मीद जगी है कि विभागीय कर्मचारियों को इस बार आवश्यक उपकरण भी मिलेंगे तथा फील्ड मे फायर वाचर तैनात किए जाएंगे। वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह करायत ने बताया कि विभाग आग लगने के कारणों को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: आपसी समन्वय से ही रोकी जा सकती है जंगल की आग