Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेत से भरा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत; पांच घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 16 Sep 2017 09:04 PM (IST)

    पेटशाल मार्ग पर रेत से भरा ट्रक खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक का शव ट्रक से निकाला गया।

    रेत से भरा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत; पांच घायल

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: पेटशाल में बन रहे एअरपोर्ट के लिए रेता ले जा रहा ट्रक पेटशाल मार्ग पर पिरुल फैक्ट्री के निकट खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि ट्रक का एक पहिया सड़क से बाहर खाई की तरफ आने से चालक संतुलन खो बैठा। हादसे में बागेश्वर जिले के नहरौली गांव निवासी चालक कविंद्र सिंह (24) की मौके पर ही मौत हो गई। 

    एसडीएम जैती अवधेश कुमार सिंह ने बताया की बैठे पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार मजदूर एक ही गांव के हैं। उन्होंने बताया कि चालक का शव ट्रक के कैबीन में ही फंस गया था। करीब पांच घंटे की मशक्कत कर गैस कटर से कैबीन का हिस्सा काटकर शव को बाहर निकाला गया। 

    घायलों के नाम 

    1-नशीम (22) पुत्र इस्त्यार निवासी गांव सम्बलहेरा थाना मीरपुर,जनपद मुज्जफरनगर, उत्तरप्रदेश।

    2-एहशान (28) पुत्र इमामुद्दीन निवासी गांव सम्बलहेरा थाना मीरपुर,जनपद मुज्जफरनगर, उत्तरप्रदेश।

    3-मोहम्मद जानू (19) पुत्र इस्लाम निवासी गांव सम्बलहेरा थाना मीरपुर,जनपद मुज्जफरनगर, उत्तरप्रदेश।

    4-फुरकान (17) पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी गांव सम्बलहेरा थाना मीरपुर,जनपद मुज्जफरनगर, उत्तरप्रदेश।

    5-इरशाद (20) पुत्र ताहिर निवासी गांव बागपत, जिला बागपत, उत्तरप्रदेश।

    यह भी पढ़ें: डंपर खाई में गिरा, महिला मजदूर और चालक की मौत

    यह भी पढ़ें: बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को कुचला, दो की मौत

    यह भी पढ़ें: अल्‍मोड़ा में कार खाई में गिरी, छह लोग घायल