Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंपर खाई में गिरा, महिला मजदूर और चालक की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 11 Sep 2017 10:38 PM (IST)

    कपकोट क्षेत्र मे सड़क निर्माण के काम में लगा एक डंपर के करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से महिला मजदूर व चालक की मौत हो गई। हादसे में चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    डंपर खाई में गिरा, महिला मजदूर और चालक की मौत

    बागेश्वर, [जेएनएन]: कपकोट तहसील के अंतर्गत लीली-गैनाड मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान एक डंपर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक व एक महिला मजदूर की मौत हो गई। 

    हादसा सुबह करीब 6.30 बजे लीली के पास हुआ। हादसे में चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को कपकोट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी राजस्व पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि करीब दो सौ मीटर गहरी खाई से चालक धाम सिंह व महिला श्रमिक रमा देवी का शव निकाल लिया गया है। घायलों में निजामुद्दीन, लीला देवी, गणेश सिंह, सुनील राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती कराया गया।

    यह भी पढ़ें: बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को कुचला, दो की मौत

    यह भी पढ़ें: अल्‍मोड़ा में कार खाई में गिरी, छह लोग घायल 

    यह भी पढ़ें: सड़क पर पलटा पर्यटकों का वाहन, तीन घायल