अल्मोड़ा में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ
सोमेश्वर के अधूरिया और उसके आसपास गांवों में तेंदुए का आतंक भय व्याप्त है। ग्रामीणों का घर से निकलना दूभर हो गया है।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा की तहसील सोमेश्वर के अधूरिया और उसके आसपास गांवों में तेंदुए का आतंक भय व्याप्त है। अधूरिया के किसान राणा ने बताया कि शाम के वक्त अंधेरा होते ही तेंदुए की दहाड़ उनके मकान के पास ही सुनायी देती है।
अंधेरे में बाहर जाने पर हमेशा ग्रामीणों में खतरा बना हुआ है। ग्रामीण राधे जोशी ने बताया कि तेंदुए के कदम गांव ओर बढ़ते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: डोईवाला में गन्ने के खेत में मिला तेंदुए का शव
इतना ही नहीं तेंदुए ने कई ग्रामीणों के मवेशियों को निवाला भी बना दिया है। उन्होंने इन क्षेत्रों में तेंदुए को पकड़ने के लिये डीएफओ अल्मोड़ा से इन जगहों में पिंजरा लगाने की भी मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।