अल्मोड़ा शहर में आ धमका तेंदुआ, लोगों में मची अफरा-तफरी
अल्मोड़ा शहर में यकायक भरी शाम एक तेंदुआ आ धमका। उसे देखकर डर के मारे लोग चीख-पुकार के साथ अंदर दुबुक गए।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: कई दिनों से लगातार जारी तेंदुए की दस्तक आज फिर हो गई। शाम को गुलदार शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके चौघानपाटा में घुस गया।
तेंदुए को देखते ही पुरे इलाके में दहशत फैल गई। डर के मारे लोग इधर-उधर भागने लगे। आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी गई।
पढ़ें: किसान के ट्रैक्टर पर चढ़ बैठा तेंदुआ, फिर कैसे बचाई जान, जानिए...
कुछ ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इधर, भारी भीड़ देखकर एक घर में जा घुसे तेंदुए ने किसी को हताहत नही किया है। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी। इस दौरान तेंदुए को देखने के लिए लोगों की छत पर भीड़ जमा हो गई।
पढ़ें-यहां तेंदुए को पड़े जान के लाले, ऐसे बचाई जान
टीम ने कुछ ही देर में तेंदुए को काबू में करके पिंजरे में कैद कर लिया। इसके साथ ही इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम तेंदुए को जंगल में छोड़ने के लिए ले गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।