Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल इंजन का राज्य को नहीं मिल रहा लाभ: कुंजवाल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 17 Oct 2017 09:05 PM (IST)

    जागेश्वर के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि देश की डबल इंजन सरकार ने आम आदमी से जो वायदे किए, उन्हें सरकार पूरी तरह भूल चुकी है।

    डबल इंजन का राज्य को नहीं मिल रहा लाभ: कुंजवाल

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: जागेश्वर के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि देश की डबल इंजन सरकार ने आम आदमी से जो वायदे किए, उन्हें सरकार पूरी तरह भूल चुकी है। आज प्रदेश में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। आर्थिक मंदी के चलते जहां आम आदमी की हालत खराब हो गई है, वहीं बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के फैसले के बाद से कारोबार 30 प्रतिशत तक गिर गया है, जबकि दीपावली के बाद कारोबार और अधिक गिरने की संभावना है। 

    उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों का श्रेय ले रही है। विकास कार्यों से देश और प्रदेश सरकार को कोई लेना देना नहीं रह गया है, जिस कारण अब प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का पुतला फूंका

    यह भी पढ़ें: जीएसटी और पेट्रोलियम पदार्थों पर भाजपा ने विपक्ष पर साधा निशाना

    यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, भ्रष्टाचार पर प्रहार से कांग्रेस बदहवास