अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, नौ की मौत, 15 घायल
चौखुटिया से रामनगर जा रही की गढ़वाल मोटर्स यूनियन की बस भतरौजखान से करीब 12 किलोमीटर आगे मछोड़ व बसोट के बीच खाई में जा गिरी। दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
अल्मोड़ा। चौखुटिया से रामनगर जा रही की गढ़वाल मोटर्स यूनियन की बस भतरौजखान से करीब 12 किलोमीटर आगे मछोड़ व बसोट के बीच खाई में जा गिरी। दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस व प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुट गई थी।
पढ़ें- मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा ग्रामीण बिजली की तार से टकराया, मौत
जानकारी के मुताबिक बस संख्या यूके-04-टीए-0193 में करीब 25 लोग सवार थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे बसोट नामक स्थान पर चालक संतुलन खो बैठा और बस करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
पढ़ें:-मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबकर अधेड़ की मौत
दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण, पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और खाई से लोगों ने निकालना शुरू किया। खाई से आठ लोगों के शव खाई से निकाले जा चुके हैं। वहीं 15 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान उपचार के लिए भेजा गया है। बस में करीब 25 लोग सवार बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में तीन लोगों को मामूली चोट आई हैं।
मृतकों की सूची:-
1-भगीरथ भगत पुत्र हरी दत्त(36) चिल्किया रामनगर
2-प्रदीप थपलियाल पुत्र शांति प्रसाद(29) उत्तराखण्ड पुलिस में देहरादून में कार्यरत निवासी गौचर(चमोली)
3-शब्बीर अहमद पुत्र असलम बख्श(32) भतरौजखान
4-आशा ब्रजवासी पत्नी तारा दत्त(53) मल्ला बमौरी
5-कांति देवी पत्नी हरी दत्त(70) चिल्किया रामनगर
6-मोहन चन्द्र पुत्र खिमानन्द(61) बिनौला भिक्यासैंण
7-लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन चंद्र(55) रामनगर
8-सीता पांडेय पत्नी शंकर दत्त (48) रामनगर
9-कुमेर सिंह निवासी रापड़ भिकियासैंण
पढ़ें-रामनगर में खाई में गिरी बाइक, एक की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री की मृतक आश्रितों को एक लाख रुपये देने की घोषणा
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घटनास्थल का दौरा कर मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रुपये की सहायता की घोषणा की। साथ ही उन्होंने घायलों को मुफ्त इलाज देने व गंभीर घायलों को हेलीकाफ्टर से देहरादून ले जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।