रामनगर में खाई में गिरी बाइक, एक की मौत, दो घायल
रामनगर में बाइक के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबिक दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामनगर (नैनीताल)। रामनगर में गर्जिया मंदिर के समीप बाइक के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें:-मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबकर अधेड़ की मौत
पुलिस के अनुसार, आज रिजवान निवासी टांडा बादली रामपुर से अपने दो दोस्त एजाज और जाहिद के साथ बाइक से अपने मामा कयूम के घर रामनगर खताड़ी आया हुआ था। आज दोपहर में खाना खाने के बाद तीनों युवक गर्जिया मंदिर की ओर घुमने गए।
पढ़ें:- चकराता में मजदूरों के डेरे में गिरी चट्टान, 10 की मौत, छह घायल
तीसरे पहर करीब साढ़े तीन बजे रामनगर लौटते समय झूला पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। इसमें युवक एजाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जाहिद और रिजवान घायल हो गए। राहगिरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पढ़ें- मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा ग्रामीण बिजली की तार से टकराया, मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।