दिल्ली से आ रही बस के ब्रेक फेल, चालक की सूझ-बूझ से बची यात्रियों की जान
दिल्ली से पिथौरागढ़ आ रही एक रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को मलबे के ढेर पर चढ़ा दिया। इससे बस सड़क पर पलट गई और यात्री बच गए।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: बस चालक की सूझ-बूझ से 28 यात्रियों की जान बच गई। हुआ यूं आज दिल्ली-पिथौरागढ़ से आ रही रोडवेज बस के क्वारब के समीप ब्रेक फेल हो गए। इस पर चालक ने बस को मलबे के ढेर पर चढ़ा दिया। आइये जानते हैं पूरा मामला।
घटना आज सुबह अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब के समीप की है। उत्तराखंड रोडवेज की बस (यूके 07पीए 1128) दिल्ली से पिथौरागढ़ आ रही थी। बस में करीब 28 यात्री सवार थे। इस दौरान बस के ब्रेक फेल हो गए।
पढ़ें:-मैक्स वाहन के हुए ब्रेक फेल, चालक ने चट्टान से टकराया वाहन, आठ घायल
इस पर चालक दीवान सिंह निवासी गरुडाबाज (अल्मोडा) ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे पड़े मलबे के ढेर पर चढ़ा दिया। इससे बस सड़क पर पलट गई। इस दौरान कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। बाद में दूसरी बस से यात्रियों को पिथौरागढ़ भेजा गया।
पढ़ें:-ब्रेक फेल होने पर पहाड़ से टकराई कार पलटी, एक ही परिवार के आठ लोग घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।