Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक करेंगे शिक्षक दिवस का बहिष्कार

    By Edited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2016 04:24 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: बार-बार मांग के बाद भी विद्यालयी शिक्षा में त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू नहीं होन

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: बार-बार मांग के बाद भी विद्यालयी शिक्षा में त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू नहीं होने से जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ खिन्न है। संघ के सभी सदस्यों ने सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर विकास खंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है। संघ ने शिक्षक दिवस के बहिष्कार का भी एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मंत्री संजय सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के सामूहिक अवकाश लेने की वजह से सभी जूनियर हाईस्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। शिक्षक अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालयों में एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उप खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। संघ का कहना है कि वह लंबे अर्से से विद्यालयी शिक्षा में त्रिस्तरीय पीआरटी, टीजीटी व पीजीटी व्यवस्था लागू किए जाने की मांग कर रहा है, लेकिन शासन है कि कुंभकर्णी नींद में सोया है। इससे शिक्षकों को मजबूरन शिक्षक दिवस का बहिष्कार करने को बाध्य होना पड़ रहा है। संघ का कहना है कि ऐसे शिक्षक दिवस को मनाने का क्या फायदा जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षक परेशान हों। जिला मंत्री बिष्ट ने शिक्षकों से अधिकाधिक संख्या में धरना -प्रदर्शन में भागीदारी का आह्वान किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner