Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिकस्थल की तलाशी को लेकर बढ़ा विवाद

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2015 12:58 AM (IST)

    मीरापुर : सतवीर की हत्या के बाद दोनों समुदाय में बेहद गुस्सा था। धार्मिकस्थल में हत्यारों की मौजूदग

    मीरापुर : सतवीर की हत्या के बाद दोनों समुदाय में बेहद गुस्सा था। धार्मिकस्थल में हत्यारों की मौजूदगी और तलाशी लेने की मांग पर जहां एक पक्ष अड़ा हुआ है वहीं दूसरे पक्ष ने किसी भी सूरत में तलाशी नहीं होने देने का ऐलान किया। दोनों पक्षों के अडियल रुख के कारण भारी पुलिसबल की मौजूदगी में दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान धांय-धांय की आवाज से खुद पुलिस भी सहम गई। बैकफुट पर आई पुलिस ने लोगों को समझाने पर ज्यादा ध्यान दिया। सतवीर की हत्या से जहां एक समुदाय में बेहद आक्रोश था वहीं दूसरा पक्ष आरोपों को बेबुनियाद बता रहा था। हालात यह रहे कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया। घंटों तक दोनों पक्षों में पथराव हुआ। इस दौरान एक समुदाय के अलावा सतवीर पक्ष के निशाने पर पुलिस भी रही। दोनों पक्षों ने सैंकड़ों फायर किए। फाय¨रग देख खुद पुलिस भी सकते में रह गई। कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर जमा एसपी क्राइम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अडिग थे। देर रात तक पुलिस के इन प्रयासों के बाद भी माहौल शांत नहीं हो पा रहा था। दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों व हथियारों के साथ सड़कों पर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें