कांवड़ के रास्ते को लेकर हुआ विवाद
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : मझोला थानाक्षेत्र के गांगन वाली मैनाठेर में पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : मझोला थानाक्षेत्र के गांगन वाली मैनाठेर में पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा बवाल टल गया। रविवार सुबह ब्रजघाट से कांवड़ियों के बेड़े जल लेकर आ रहे थे। यहां रहने वाले कुछ कांवड़िये गांव में जाने लगे। मुख्य रास्ते पर पानी भरा होने के कारण डीजे बजाते हुए वे दूसरे रास्ते से घुसने लगे। इस पर दूसरे संप्रदाय के लोग सामने आ गए और उन्होंने उस रास्ते से गांव के अंदर जाने का विरोध किया। जिस पर कांवड़िये भड़क गए और वहीं हंगामा करने लगे। इसी बीच दूसरे संप्रदाय के लोग भी सामने आ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। दोनों पक्षों के बीच बवाल होता इससे पहले ही सीओ हाइवे राहुल और थानाध्यक्ष मझोला नीरज कुमार मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों को बिठाकर बात की गई, लेकिन मुस्लिम समुदाय किसी भी हालत में कांवडि़यों के बेड़े निकालने को तैयार नहीं हुए। पुलिस प्रशासन ने तत्काल ट्रैक्टर लगाकर पुराने रास्ते की मरम्मत कराई। इसमें ग्रामीण भी जुटे। एक घंटे बाद पुराने रास्ते की मरम्मत हुई जिसके बाद कांवड़िये निकाले गए। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि रास्ते का विवाद था, ठीक कराने के बाद कांवड़ियों को निकाला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।