Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़छाड़ को लेकर खुर्जा में फिर तनाव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2015 11:31 PM (IST)

    खुर्जा, (बुलंदशहर): छेड़छाड़ की घटनाएं अगर नहीं रुकीं तो खुर्जा का अमन बिगड़ सकता है। शुक्रवार को ट्यूश

    खुर्जा, (बुलंदशहर): छेड़छाड़ की घटनाएं अगर नहीं रुकीं तो खुर्जा का अमन बिगड़ सकता है। शुक्रवार को ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा को दूसरे संप्रदाय के कुछ युवकों ने जबरन कार में खींचने की कोशिश की। हालांकि शोहदे इसमें कामयाब न हो सके, लेकिन इसको लेकर तनाव बढ़ गया है। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी को पुलिस ने नामजद करते हुए जांच शुरू कर दी है। बुधवार की छेड़छाड़ की घटना को लेकर तनाव कम नहीं हुआ है। मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुर्जा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा शुक्रवार सुबह को जंक्शन मार्ग पर ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। इस बीच कार सवार कुछ युवकों ने छात्रा को रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्रा के विरोध करने पर इन मनचलों ने उसे कार में बैठाने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गए। तुरंत ही छेड़छाड़ की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों का पीछा किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। बताया गया है कि कार सवार दूसरे संप्रदाय के हैं। इससे दो दिन पहले ही ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर दो संप्रदायों के बीच तनाव पैदा हो गया था जो अभी कायम है। छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी इरम पुत्र यामीन निवासी पीरजादगान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीन दिन के अंदर छेड़छाड़ की दूसरी घटना और तनाव के मद्देनजर पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। फिलवक्त, अरनिया, जहांगीराबाद, जंक्शन, पहासू, अहमदगढ़, खुर्जा देहात, शिकारपुर आदि थानों की पुलिस और पीएसी को यहां तैनात किया गया है। शहर में जेवर अड्डा चौराहा, मूंडाखेड़ा, मोहल्ला तरीनान, हनुमान टीला रोड, सुभाष रोड, ¨बदा वाला चौक आदि स्थानों पर पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है। साथ ही एसडीएम इंदुप्रकाश ¨सह, सीओ आरएल निरंजन, इंस्पेक्टर शत्रुध्न उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ नगर में गश्त कर रहे हैं। उधर, पहले मुकदमे में नामजद हुए आरोपी बाबर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि दूसरे मामले का आरोपी इरम बाबर का भाई है। सीओ आरएल निरंजन का कहना है कि जंक्शन मार्ग पर छात्रा से छेड़छाड़ की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस पहुंची। कार सवार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई। लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी को नामजद कर जांच की जा रही है। किसी भी कीमत पर आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा।

    - इन्होंने कहा.

    इस तरह घटनाओं में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में इस तरह के मामलों में कई आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। अगर कोई सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। भले ही वह किसी समाज का क्यों न हो।

    अनंत देव तिवारी, एसएसपी बुलदंशहर।

    खुर्जा में छेड़छाड़ की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर स्कूल-कालेज एवं ट्यूशन सेंटरों के आसपास पुलिस गश्त के आदेश दिए गए हैं। करीब तीन माह पूर्व एनआरईसी कालेज के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। अब इस इलाके में छेड़छाड़ बंद हो गई है। बाकी संवेदनशील स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है। नगर में सतत गश्त चल रही है। एसएसपी इस मामले को खुद देखने को कहा गया है।

    - बी. चंद्रकला, डीएम, बुलंदशहर।