Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी बनाए गए बीएचयू के अंतरिम कुलपति

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 10:35 AM (IST)

    गौरतलब है कि कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी अनिश्तिकालीन अवकाश पर चले गए हैं, उनकी अनुपस्थिति में ही मंगलवार को यूनिवर्सिटी खोली गई।

    रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी बनाए गए बीएचयू के अंतरिम कुलपति

    वाराणसी (जेएनएन)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी को विवि का अंतरिम वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। बुधवार को यह फैसला लिया गया। कई दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को विवि खुला था और कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी अनिश्चितकालीन छुट्टी पर चले गए थे। इसी वजह से फिलहाल ​रजिस्ट्रार त्रिपाठी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी अनिश्तिकालीन अवकाश पर चले गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में ही मंगलवार को यूनिवर्सिटी खोली गई। कुलपति त्रिपाठी सोमवार को ही निजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए थे।

    यह भी पढ़ें: दवा लेकर खड़ा रहा पति, ओटी में पत्नी ने तोड़ा दम

    बीएचयू के अधिकारियों ने बताया कि त्रिपाठी 'अनिश्चिकालीन अवकाश' पर चले गए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ के मामले से ठीक तरह से नहीं निपटने की वजह से छात्राओं ने आंदोलन किया था जिसके बाद परिसर में पुलिस को बुलाया गया था। उसके बाद पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्र-छात्राएं घायल हुए थे और कई लड़कियों को भी चोट आई थी।

    यह भी पढ़ें: विमान के करीब पहुंच गया ट्रेन का किराया