Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में मच्छरों से लड़ने वाली सेना रह गई एक चौथाई

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 10:34 AM (IST)

    वर्ष 1982 में जहां एंटी लार्वल टीम में कर्मचारियों की संख्या 118 थी, वहीं अब यह कम होते हुए 33 पर आ गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाराणसी में मच्छरों से लड़ने वाली सेना रह गई एक चौथाई

    वाराणसी (अमरदीप श्रीवास्तव)। जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए एंटी लार्वल कर्मचारियों की नियुक्ति बीते कई वर्षों से नहीं हुई है। कम कर्मचारियों के बीच शहर को मच्छर जनित बीमारियों से बचाना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है। पिछले वर्ष तकरीबन 200 लोग डेंगू की चपेट में आए थे, जबकि चार लोगों की इससे मौत हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 1982 में जहां एंटी लार्वल टीम में कर्मचारियों की संख्या 118 थी, वहीं अब यह कम होते हुए 33 पर आ गई है। बचे हुए आधे दर्जन कर्मचारी भी अगले छह महीने में रिटायर हो जाएंगे। रामनगर में महज छह लार्वल कर्मचारी हैं। इनमें से भी तीन कर्मचारियों का रिटायरमेंट करीब है। गंगापुर में एक भी एंटी लार्वल कर्मी नहीं है।

    कर्मचारियों की कमी से संक्रमित बीमारियों को रोक पाने में स्वास्थ्य विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों की स्थिति और खराब है। ग्रामीण इलाकों में एंटी लार्वल व नगर निगम कर्मचारी पहुंच ही नहीं पाते।

    यह भी पढ़ें: 102 साल की सास की टांग टूटी तो 80 साल की बहू ने गिफ्ट किया टॉयलेट

    हालांकि डेंगू के लार्वा को शुरूआती दौर में ही नष्ट करने के लिहाज से संवेदनशील स्थानों पर एंटी लार्वल का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए भीड़-भाड़े वाले क्षेत्र को चुना गया है। मसलन, रेलवे स्टेशन, अस्पताल व घनी आबादी वाले क्षेत्र। मच्छरों को पनपने से रोकने को स्वास्थ्य विभाग, निगम के साथ फागिंग अभियान की शुरूआत करेगा।

    यह भी पढ़ें: ऑनर किलिंगः बदायूं में प्रेमी युगल को कुल्हाड़ी से काट डाला