Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनर किलिंगः बदायूं में प्रेमी युगल को कुल्हाड़ी से काट डाला

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 14 May 2017 09:17 PM (IST)

    बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में आनर किलिंग की एक वारदात में युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल को कुल्हाड़ी से काट डाला। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑनर किलिंगः बदायूं में प्रेमी युगल को कुल्हाड़ी से काट डाला

    बदायूं (जेएनएन)। वजीरगंज थाना क्षेत्र में युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल को कुल्हाड़ी से काट डाला। युवक को शादी के बारे में बातचीत के बहाने बुलाया गया था। गांव उरैना निवासी गोविंदा(25) और पड़ोसी आशा(21) में प्यार परवान चढ़ा तो युवती के परिजनों ने घर से बाहर निकलने पर बंदिश लगा दी। बावजूद इसके दोनों मिलते रहे। करीब दो महीने पहले प्रेमी-युगल मौका पाकर फरार हो गया लेकिन गांव में हुई पंचायत में दोनों की शादी कराने का फैसला होने पर युवती को परिजनों को सौंप दिया गया। शादी की तारीख 21 मई तय कर दी गई। गोविंदा दिल्ली में कहीं नौकरी करता था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के जाते ही शहीद के घर से अफसर उठा ले गए एसी व कालीन

    युवती के परिजनों द्वारा शादी की तैयारियों के बारे में बातचीत करने के लिए बुलाने पर गोविंदा दिल्ली से रविवार को आशा के घर पहुंचा। युवती के परिजनों ने उसे कुल्हाड़ी से काट डाला। बचाने आई आशा को भी परिजनों ने कुल्हाड़ी से काट दिया। हत्यारे युवती के शव को ठिकाने लगाने गांव के बाहर ले जा रहे थे कि रेशमा पत्नी ब्रजमोहन ने शोर मचा दिया। इस पर हत्यारे शव को वहीं छोड़कर भाग गए।

    यह भी पढ़ें: कानून-व्यवस्था की हालत कुछ सुधरी और मजबूती की जरूरतः योगी 

    घटना की जानकारी मिलने पर परिजन युवती के घर पहुंचे तो खून से लथपथ गोविंदा का शव चीख निकल गई। 

    एसएसपी चंद्रप्रकाश, एसपी देहात संजय राय पुलिस फोर्स संग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने गोविंदा के पिता पप्पू की तहरीर पर युवती के पिता किशनलाल, मां जलधारा, भाई रामवीर, विजयपाल समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी देहात संजय राय ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंगःका है। हत्यारोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें:दहशत फैलाने के लिए प्रशिक्षित आतंकी नसीर को रिमांड पर लेगी यूपी एटीएस