Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love penalty: वाराणसी की पंचायत ने लगाया प्रेमी पर पचास हजार का दंड

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 07:57 PM (IST)

    आज दोपहर वाराणसी में थाना परिसर स्थित मंदिर पर जुटी पंचायत ने प्रेमी पर 50 हजार रुपए दंड स्वरूप हर्जाना पीडि़ता को 15 दिन के अंदर देने का फरमान सुनाया।

    वाराणसी (जेएनएन)। सात फेरे के बंधन को ताख पर रख पड़ोस की किशोरी संग इश्कबाजी करना युवक को महंगा पड़ गया। दोनों पक्षों की ओर से आज दोपहर थाना परिसर के मंदिर पर जुटी पंचायत ने प्रेमी युवक पर 50 हजार रुपए अर्थदंड लगाया और हर्जाना स्वरूप पीडि़ता को 15 दिन के अंदर आदा करने का फरमान सुनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Jihad: निकाह नहीं करने पर कवाल जैसे कांड की धमकी

    प्रेम-प्रपंच का यह अजीबो-गरीब मामला क्षेत्र के ही वाराणसी के घमहापुर (चित्रसेनपुर) गांव स्थित दलित बस्ती का है। दिन भर इस प्रेम प्रपंच की चर्चा लोगों में होती रही। घमहापुर निवासी शादीशुदा युवक का अपने पड़ोस में रहने वाली सजातीय लड़की संग आंखे लड़ गई। इश्क परवान चढ़ा तो प्रेमी युगल के बीच मामला बढ़ गया। आरोप है कि पीडि़ता का शारीरिक शोषण भी हुआ। इस बात की भनक जब नाबालिग के परिजनों को लगी तो मामला पुलिस तक जा पहुंचा। जानकारी मिलते ही युवक को पकड़ पुलिस थाने लाई। इस मामले को लेकर बुधवार की दोपहर थाने स्थित मंदिर में पंचायत जुटी जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। लंबी बहस के बाद पंचायत ने आरोपी युवक पर 50 हजार रुपये का दंड ठोंक दिया। पंचायत ने हर्जाना न देने पर युवक के खिलाफ कानूनी कारवाई करने का निर्णय सुनाया। पंचायत में जिला पंचायत सदस्य व ग्रामप्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे।

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।