Love Jihad: निकाह नहीं करने पर कवाल जैसे कांड की धमकी
गैर संप्रदाय का युवक निकाह के लिए कवाल जैसा कांड कराने पर उतारू है और बागपत पुलिस शांत है। गांव की पंचायत ने पुलिस को आठ दिन का अल्टीमेटम दिया।
बागपत (जेएनएन)। संवेदनशील मामलों में भी पुलिस प्रशासन द्वारा अपेक्षित गंभीरता न बरतने से कई गंभीर घटनाएं सामने आ रही हैं। बावजूद इसके पुलिस अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है। गैर संप्रदाय का सिरफिरा युवक निकाह के लिए कवाल जैसा कांड कराने पर उतारू है। एक माह से युवती के घर पत्र भेजकर लगातार इसकी धमकी दे रहा है। पीडि़त परिवार द्वारा तीन दिन पहले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस इसे लेकर गंभीर नहीं है। इससे आक्रोशित जिवाना गुलियान गांव में रविवार को सर्व विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पंचायत कर एलान किया कि भले ही उनकी जान चली जाए, लेकिन युवती का विवाह उस सिरफिरे से नहीं करेंगे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने पुलिस को आठ दिन का अल्टीमेटम भी दिया। मामले को लेकर गांव में तनाव में तनाव है।
फर्रुखाबाद के छेड़छाड़ बवाल मामले पर दोनों ओर से मुकदमे
पंचायत में विश्वकर्मा एकता विकास सभा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा ने कहा कि समाज की छात्रा के साथ जो कृत्य दूसरे सम्प्रदाय के युवक ने किया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांगिड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरपाल ङ्क्षसह ने कहा कि पीडि़त परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। थाना पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ व सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने का आरोप लगाया गया। पंचायत में पहुंचे बिनौली थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को छात्रा के न्यायालय में बयान कराए जाएंगे और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह है मामला
जिवाना गुलियान गांव में दूसरे संप्रदाय का एक युवक 12वीं की छात्रा से जबरन निकाह करना चाहता है। एक माह से उसके घर में धमकी भरे पत्र फेंके जा रहे हैं कि कवाल कांड ही क्यों न हो जाए, लेकिन वह निकाह करके ही रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।