फर्रुखाबाद के छेड़छाड़ बवाल मामले पर दोनों ओर से मुकदमे
फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा क्षेत्र में छेड़छाड़ से पीडि़त छात्रा ने छात्र छोटू व आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
फर्रुखाबाद (जेएनएन)। मऊदरवाजा क्षेत्र में छेड़छाड़ से पीडि़त छात्रा ने छात्र छोटू व आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। छात्र के पिता संजीव पांडेय ने भी आमिर, दिलशाद और उनके 30-40 अज्ञात साथियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें दरोगा को पीटे जाने का भी उल्लेख है।
उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
छात्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह प्रतिदिन तीन बजे कोचिंग पढऩे जाती है। कुछ लड़के आए दिन लड़कियों से छेडख़ानी करते थे। 13 अगस्त को वह कोचिंग पढऩे जा रही थी। उसी समय सिकत्तर बाग में छोटू व आठ दस अज्ञात लोगों ने उसका हाथ पकड़कर अभद्रता की। खींचते हुए गालियां दे रहे थे। वह चिल्लाई तो उधर से गुजर रहे उसके मोहल्ले के लोगों ने उसे बचाया। वह कोतवाली आकर शिकायत कर रही थी, तभी वहां 50-60 लड़के विक्रांत अवस्थी, राजेश मिश्रा आदि आ गए। वह भी अभद्रता करने लगे। पुलिस ने रोका तो गेट के सामने फायर किए, जिससे अफरातफरी मच गई, लोग दुकानों में छिप गए व इधर-उधर भागने लगे, जिससे बाजार का माहौल खराब हुआ।
दूसरी ओर, मोहल्ला महावीरगंज निवासी आरोपी छात्र छोटू के पिता संजीव पांडेय ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनका पुत्र छोटू मकान बनवा रहा था। इसी बीच तीस-चालीस लोग इसमें घोड़ानखास निवासी आमिर व दिलशाद घर में घुस आए और छोटू से मारपीट करने लगे। बीचबचाव करने पर उन्हें व पत्नी को भी पीटा। बाइक में आग लगाने की धमकी देने लगे। इसी दौरान मौके पर एक सब इंस्पेक्टर पहुंच गए। आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की। उनके पुत्र पर लड़की से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर फसाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।