Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान डूबता जहाज, कश्मीरी उसकी सवारी नहीं करेंगे : कल्बे सादिक

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2016 06:49 PM (IST)

    तीन तलाक के मसले पर उन्होंने कहा उलमा को बिना पब्लिक के दबाव में आए कुरआन की रोशनी में सही बात लोगों तक पहुचानी होगी।

    वाराणसी (जेएनएन)। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. कल्बे सादिक पाकिस्तान की हरकतों से बेहद नाराज हैं। उन्होंने पाकिस्तान को डूबता जहाज बताया है।

    वाराणसी में डॉ. कल्बे सादिक ने कहा कि मैं कश्मीर में पैलेट गन के प्रयोग के सख्त खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि इसरायल जैसा जालिम राष्ट्र भी इसका इस्तेमाल नहीं करता। उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवाओं की बात भी सुनी जानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- किसी सूरत में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं होने दिया जाएगा लागू

    डॉ. सादिक ने कहा कि पाकिस्तान डूबता जहाज है, कश्मीरी उसकी सवारी नहीं करेंगे। तीन तलाक के मसले पर उन्होंने कहा उलमा को बिना पब्लिक के दबाव में आए कुरआन की रोशनी में सही बात लोगों तक पहुचानी होगी। अब निकाह जितना आसान है, तलाक उतना ही मुश्किल। कल्बे सादिक ने कहा कि देश की समस्या न हिंदू है और न मुस्लिम।

    यह भी पढ़ें- मिला क्या यह नहीं, दिया क्या यह देखें मुसलमान : कल्बे सादिक

    यहां असल समस्या गरीबी, अशिक्षा व आपसी टकराव है। नेताओं की बदजुबानी पर उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है। गलती जनता की है जो इस प्रकार की बयानबाजी करने वालों के खिलाफ खड़ी नहीं होती।