Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की धमकी के विरोध में वाराणसी की सड़कों पर जला चीनी झंडा

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 01:30 PM (IST)

    संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि एक तरफ चीन अपने उत्पादों को भारत में बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है।

    चीन की धमकी के विरोध में वाराणसी की सड़कों पर जला चीनी झंडा

    वाराणसी (जागरण संवाददाता)। देश की सीमा पर तनाव व चीन की धमकी के विरोध में सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के सदस्यों ने बुधवार सुबह मैदागिन चौराहे के पास चीन का झंडा व राष्ट्रपति ली जिनपिंग का प्रतीकात्मक पोस्टर फूंका। चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि एक तरफ चीन अपने उत्पादों को भारत में बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। दूसरी तरफ भारतीय सेनाओं को आंख भी दिखा रहा है। भारत की जमीन पर कब्जे की साजिश कर रहा है। चीन के इस दोहरे चरित्र से हर भारतीय को सावधान रहने की जरूरत है। हम सब को चीन की शक्ति को तोड़ना होगा।

    यह भी पढ़ें: कानपुर देहात में रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न का माहौल

    इसके लिए अब चीन के हर उत्पाद का बहिष्कार किया जाना चाहिए। तभी वह आर्थिक रूप से कमजोर होगा। संगठन ने कहा कि भारत एक वैश्विक बाजार है। दुनिया के सभी देश व्यापार करने के लिए लालायित रहते हैं। चीन का ज्यादातर बाजार भी भारत पर निर्भर है।

    यह भी पढ़ें: अनम से बनी इंशिका, पति संग रहने की जिद पर अड़ी