Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई से वाराणसी पुलिस को भेजा ईमेल, कहा पत्नी के दोस्त को गिरफ्तार करो

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 10:49 AM (IST)

    प्रार्थनापत्र मिलते ही गुरुवार को एसएचओ संतोष सिंह ने शिकायतकर्ता की पत्नी से मिल कर पड़ताल शुरू कर दी।

    दुबई से वाराणसी पुलिस को भेजा ईमेल, कहा पत्नी के दोस्त को गिरफ्तार करो

    वाराणसी (जागरण संवाददाता)। दुबई कमाने गए एक पति ने पुलिस को ऐसा मेल किया कि परिवार में हड़कंप मच गया। उसने पत्नी के दोस्त पर कार्रवाई की गुहार लगाते हुए एसएसपी को ई-मेल भेजा है। प्रार्थनापत्र मिलते ही गुरुवार को एसएचओ संतोष सिंह ने शिकायतकर्ता की पत्नी से मिल कर पड़ताल शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिर्जामुराद में व्यासपुर निवासी कंप्यूटर इंजीनियर युवक की शादी 28 फरवरी 2017 को क्षेत्र के ही बौड़रिया (टोडरपुर) की युवती संग हुई। शादी के बाद कुछ दिन गांव में रहकर पति कमाने दुबई चला गया। इस बीच कुछ कारणों से पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हुआ।

    उसने किसी तरह उसके कुछ पुराने फोटो एवं आडियो-वीडियो जुटा लिए। इसके बाद इज्जत-आबरू का हवाला देकर उसने घर पर रह रही पत्नी को तो समझा लिया मगर विवाहिता का दोस्त नहीं माना।

    यह भी पढ़ें: कानपुर का अजब हाल, घरों से जेवर तो दुकानों से सब्जी हो रही चोरी

    वह युवक उसकी पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने के साथ पुरानी फोटो के जरिए ब्लैकमेल की कोशिश भी करने लगा। आखिरकार दुबई में रह रहे पति ने मजबूर होकर पत्नी को परेशान करने वाले लालपुर निवासी दोस्त के खिलाफ कार्रवाई का मन बनाया और दुबई से एसएसपी को ई-मेल किया। पुलिस जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: आइएएस अनुराग मामले में सीबीआइ को अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद