Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी विश्वनाथ पहुंचे सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, कहा सेना हर स्थिति में माकूल जवाब देने को तैयार

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 10 Nov 2017 12:51 PM (IST)

    उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सेना हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार है और किसी भी तरह के हमले से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।

    काशी विश्वनाथ पहुंचे सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, कहा सेना हर स्थिति में माकूल जवाब देने को तैयार

    वाराणसी (जेएनएन)। सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था।

    यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की। मंदिर से बाहर आकर उन्होंने कहा कहा कि मंदिर में मैंने अपने सेना के जवानों की बचाव और सुरक्षा के लिए दुआ मांगी।

    इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सेना के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है। हमें अपने हथियारों की तकनीक को बदलते वक्त के साथ बेहतर करते रहना होगा और सेना को इस नई तकनीक से लैस करना होगा जिससे हम दुश्मनों से लोहा ले सकें। सेना के पास हथियारों की कमी नही है और वह हर तरह की स्थिति में माकूल जवाब दे सकती है। रावत ने कहा कि हमें अपने हथियारों को बदलती तकनीक के साथ बेहतर करते रहना होगा और सेना को इस नई तकनीक से लैस करना होगा, जिससे हम दुश्मनों से लोहा ले सकें। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सेना हर तरह की स्थिति में जवाब देने के लिए तैयार है और किसी भी तरह के हमले से डरने की जरूरत नहीं है। 

    यह भी पढ़ें: न्यूज बुलेटिन: सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी खबरें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर पर उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने फील्ड मार्शल केएम करियप्पा को भारत रत्न दिए जाने पर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा कि अंतिम फैसला सरकार ही लेगी और जो भी फैसला लिया जाएगा वह स्वीकार होगा।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में 102 करोड़ की लागत से बनेगा 12 मंजिला स्पाइन सेंटर

    इसके अलावा उन्होंने चीन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि डोकलाम में भी स्थ‍िति‍ सामान्य है। हमारी कोशिश यही है कि‍ स्थ‍ित‍ि सामान्य रहे। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सेना हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार है और किसी भी तरह के हमले से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।