Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनारस में रेलवे विकास को मंथन आज

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Jun 2014 01:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास की बाबत बुधवार को नई दिल्ली से आए आला अधिकारी मंथन करेंगे। उत्तर रेलवे व उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार, मुख्य परिचालन प्रबंधक मो. जमशेद, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अशोक कुमार, मुख्य इंजीनियर एके हरित सुबह 10 बजे कैंट स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रम में लखनऊ मंडल के डीआरएम जगदीय राय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अश्रि्वनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विकास चौबे भी मौजूद रहेंगे। नई दिल्ली व लखनऊ की संयुक्त टीम कैंट स्टेशन के अलावा मंडुवाडीह, वाराणसी सिटी व काशी स्टेशन का भी भ्रमण करके संभावनाओं की तलाश करेगी।

    बनारस में उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के समन्वय के बाबत महाप्रबंधक की टीम लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय में बैठक करेगी। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम अजय विजयवर्गीय समेत आला अधिकारी भाग लेंगे। कैंट स्टेशन के यार्ड की री-मॉडलिंग के बाबत मंडुवाडीह, लोहता समेत आसपास के स्टेशनों के विकास पर भी चर्चा की जाएगी।