बरातियों की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, पिता-पुत्र की मौत
ट्राली पलटने से उसमें दबकर बालकृष्ण और उसके बेटे सोनू की मौके पर मौत हो गई, छह से अधिक लोग घायल हो गए।
उन्नाव (जागरण संवाददाता)। लखनऊ-कानुपर हाईवे पर बरातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर टोल बैरियर के पास बेकाबू हो पलट गई। हादसे में अजगैन के भवानीपुर निवासी पिता-पुत्र की दबकर मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। सभी को सीएचसी नवाबगंज भेजा गया है। जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
लखनऊ के गौरी गांव निवासी राधे के बेटे बल्लू की बरात शनिवार को क्वैथर अजगैन निवासी बाबू के घर जा रही थी। अजगैन के भवानीपुर गांव निवासी लड़के के रिश्तेदार बालकृष्ण (40) अपने बेटे सोनू (15) के साथ पहले लखनऊ के गौरी पहुंचे फिर वहां से दोनों ट्रैक्टर-ट्राली से अन्य बरातियों के साथ क्वैथर अजगैन को चले। ट्रैक्टर-ट्राली अभी नवाबगंज टोल प्लाजा और सरस्वती इंस्टिट्यूट के पास पहुंची थी कि अचानक बेकाबू होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें: न्यूज बुलेटिन: सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी खबरें
ट्राली पलटने से उसमें दबकर बालकृष्ण और उसके बेटे सोनू की मौके पर मौत हो गई। छह से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से सुरेंद्र, मोनू, सोनू, हनी सिंह, वीरू, सचिन को जिला अस्पताल रेफर किया गया। उधर हाईवे पर हादसे से भीषण जाम लग गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क से हटवा आवागमन चालू कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।