गोरखपुर में एसबीआई की शाखा में लगी आग, भारी नुकसान
मकान मालिक द्वारा सुबह बैंक से धुआं निकलता देख शाखा प्रबंधक, फील्ड ऑफिसर व अन्य कर्मचारियों को सूचना दी गई।
गोरखपुर (जेएनएन)। गोरखपुर के गुलरिया थानान्तर्गत पादरी बाजोजर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिससे शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफीसर के कार्यालय के फर्नीचर व समस्त कागजात जल कर राख हो गए।
मकान मालिक द्वारा सुबह बैंक से धुआं निकलता देख शाखा प्रबंधक, फील्ड ऑफिसर व अन्य कर्मचारियों को सूचना दी गई जिस पर अधिकांश बैंक कर्मी बैंक पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर तत्काल आग पर नियंत्रण हासिल किया। बैंक का मुख्य दरवाजा खुलते ही धुंआ इतना तेज निकल रहा था कि आग बुझाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: न्यूज बुलेटिन: सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी खबरें
संयोग ठीक रहा कि आग शाखा प्रबंधक व उसी से सटे फील्ड ऑफिसर के कार्यालय में लगी , कैश काउंटर सुरक्षित है। लोनिंग (ऋण) के कागजात व अन्य महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।