जायका परियोजना की ऑडिट
घोरावल (सोनभद्र) : उप्र सहभागी वन प्रबंध एवं निर्धनता उन्मूलन परियोजना (जायका) के तहत नेवारी गांव में चलाए गए कार्यक्रम की सोशल आडिट की गई। इसमें लखनऊ के ईओसी संजय शुक्ला, एडीएमयू आडिटर शीतला प्रसाद और कृष्ण कुमार ने पार्टनर एनजीओ विजयलक्ष्मी, संतोष कुमार, अमरेशचन्द्र, प्रधान वीरकिशन यादव, नेवारी समिति के अध्यक्ष हरिकिशन यादव सचिव वन दरोगा टीपी सिंह मौजूद थे। बताया गया कि 40 बीघे भूमि पर अतिक्रमण खाली कराकर पौधरोपण कराया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।