मतदान का हुआ सीधा प्रसारण
सोनभद्र : नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से बुधवार को मतदान का सीधा प्रसारण किया गया। सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से संचालित व्यवस्था चुनाव आयोग से पहली बार लागू की गई थी। बताया गया कि आगामी चुनावों में भी इस विधि को अपनाने की योजना है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में उद्देश्य से ई-गवर्नेस से सहज जनसेवा केन्द्र द्वारा प्रदेश के चुनिंदा जिलों में मतदान का सीधा प्रसारण कराने की रणनीति बनाई थी। नगर के राजकीय कन्या इंटर कालेज में यह व्यवस्था लागू की गई थी, जिसके तहत दिल्ली और लखनऊ बैठे चुनाव से जुडे़ लोगों ने मतदान का सीधा प्रसारण देखा है। सूत्रों ने बताया कि पूर्व के चैलेंज वोटों के साथ साथ मतदान की निष्पक्षता भी इस व्यवस्था से सुदृढ़ हुई है। बताया गया कि आगामी चुनावों में मतदान को और भी पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के लिए व्यवस्था को पूरे मतदान केन्द्रों पर लागू करने की योजना है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।