Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकार कर मांस ले जा रहे सात गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2013 05:38 PM (IST)

    सोनभद्र/रामगढ़ : चुर्क वन रेंज के मऊ किला के तुर्रा नाला के पास से नील गाय का मंगलवार की रात शिकार कर मांस ले जा रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। शिकारियों के पास से एक बंदूक, तीन चाकू बरामद हुआ है। शिकारियों की जीप को भी सीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ कला गांव के पास शिकारियों के जमघट की सूचना डीएफओ सोनभद्र को मंगलवार की रात मिली। डीएफओ ने चुर्क रेंजर की अगुवाई में टीम गठित कर उन्हें दबोचने के लिए भेज दिया। आधी रात को जब टीम ने मऊ किले से लउवा जाने वाले मार्ग पर तुर्रा नाला के पास घेरेबंदी की। इस दौरान वनकर्मियों ने जंगल से निकल रही लाल रंग की एक जीप को रोका। जीप में सवार लोग भागने की कोशिश किए लेकिन वनकर्मियों ने घेरेबंदी कर सात लोगों को दबोच लिया। जीप की तलाशी ली गई तो कई बोरियों में नील गाय का मांस मिला। पकड़े गए लोगों को बुधवार की तड़के वन कर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच डीएफओ कार्यालय सोनभद्र लाए। उनसे पूछताछ की गई। डीएफओ आरवीपी सिंह के मुताबिक

    इस मामले में रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी गांव निवासी हठी पुत्र सत्तार, चंदौली जनपद के सोनवार गांव निवासी इबरार खान, कैलाश, चंदौली के चकरघट्टा थाना अंतर्गत बरवाडीह गांव निवासी सज्जाद साह, नियाजुल शाह, रायपुर निवासी छोटे अली व मांची थाना क्षेत्र के नौडिहा गांव निवासी हदीस शेख को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद नील गाय के मांस को दफना दिया गया है। पूछताछ के दौरान वन कर्मियों को कई शिकारियों के नामों का खुलासा हुआ है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि जिले में दुर्लभ वन जीवों का शिकार धड़ल्ले से हो रहा है। रात के अंधेरे में जंगलों में राइफल गरज रही है। गर्मी के कारण शिकारियों को और भी आसानी हो गई है। जंगलों में नाले व तालाब के सूख जाने के कारण दुर्लभ जीव प्यास बुझाने के लिए बस्तियों की तरफ रूख कर रहे हैं और मारे जा रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner