सीतापुर में कुकर्म के बाद बालक की हत्या से तनाव, पुलिस तैनात
सीतापुर के तालगांव इलाके में बालक की कुकर्म के बाद धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
सीतापुर (जेएनएन)। गुरुग्राम के स्कूल में 7 साल के बच्चे का शव बाथरूम में मिलने और उसके साथ कुकर्म का प्रयास के मामले की चर्चा के बीच आज सीतापुर के तालगांव इलाके में मासूम की कुकर्म के बाद हत्या से पूरे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। एक तरफ जहां परिवार के लोगों में मातम का माहौल हैं, वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है। इसे देखते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। मासूम के पिता मजदूरी करने अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बहनें और दो भाई भी हैं। घटना की खबर मिलने के बाद से भाई-बहनों व मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चलो का नारा बुलंद कर जंतर-मंतर पर धरने की तैयारी में जुटे शिक्षामित्र
वह साथ ले गया लेकिन अकेला लौटा
ग्रामीणों के मुताबिक हत्यारोपी विमलेश के पिता गुरुचरन पासी क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं। विमलेश शराब का आदी था। उसकी इसी आदत से परेशान होकर उसकी पत्नी घर छोड़कर भी चली गई थी। शुक्रवार को विमलेश बालक को अपने साथ लेकर तो गया था, लेकिन घर अकेला ही लौटा था। परिवार के लोगों ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया था कि बालक पहले ही घर के लिए चला आया था। लेकिन परिवार के लोगों को तनिक भी अंदाजा नहीं था कि विमलेश उनके बेटे को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद मौत के घाट उतार चुका था। घटनास्थल पर मिले टॉफी-चॉकलेट के रैपर, पान मसाला की पुडिय़ा और मासूम के गुप्तांग पर चोट के निशान कुकर्म और हत्या की दास्तां को बयां कर रहे थे। हत्या का राज खुलने की आशंका होते ही हत्यारोपी विमलेश मौके से फरार हो चुका था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर व रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है, लेकिन अब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।
यह भी पढ़ें: हेयर ड्रेसर जावेद हबीब पर अब वाराणसी में देवी-देवताओं के अपमान का मुकदमा
शराबी पर कुकर्म के बाद हत्या का आरोप
सीतापुर के तालगांव इलाके में बालक की कुकर्म के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गई। आज उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे परिवारीजन ने गांव के ही एक शराबी व्यक्ति पर कुकर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तालगांव कोतवाली इलाके का एक 12 वर्षीय किशोर गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात में पढ़ता था। शुक्रवार को विद्यालय से आने के बाद बालक को गांव का ही विमलेश पुत्र गुरुचरन पासी गूलर के पत्ते तोडऩे के लिए घर से बुला ले गया था। देर शाम तक बालक के वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका था। शनिवार की दोपहर बालक का शव गांव के उत्तर निर्मल पुत्र महादेव के गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास
मौके के हालात को देख मासूम की कुकर्म के बाद धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिवार के लोगों द्वारा विमलेश पर कुकर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी गई। सीओ लहरपुर अखंड प्रताप, बिसवां तौकीर अहमद, इंस्पेक्टर लहरपुर मथुरा राय, इंस्पेक्टर तालगांव इंद्रजीत सिंह खैराबाद, मानपुर थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ लहरपुर ने बताया कि कुकर्म के बाद हत्या की बात सामने आ रही है, हालांकि पीएम रिपोर्ट से ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।