Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेयर ड्रेसर जावेद हबीब पर अब वाराणसी में देवी-देवताओं के अपमान का मुकदमा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 08 Sep 2017 11:20 PM (IST)

    मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    हेयर ड्रेसर जावेद हबीब पर अब वाराणसी में देवी-देवताओं के अपमान का मुकदमा

    वाराणसी (जेएनएन)। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ आज एक और मामला आया है। वाराणसी के रामनगर थाने में मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि हबीब ने अखबार में दिए अपने सैलून के विज्ञापन में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले महाराजगंज में उनके खिलाफ परिवाद लाया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में देखें-उग्र होता शिक्षामित्रों का आंदोलन 

    शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने एक अखबार में जावेद हबीब की ओर से दिए गए विज्ञापन की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी। इसमें हिंदू देवी-देवताओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया है। विज्ञापन में लिखा गया है, 'देवी-देवता भी जेएस सैलून में आते हैं।' आरोप है कि हबीब ने अखबार में दिए अपने सैलून के विज्ञापन में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। उधर हबीब ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि हमारी इजाजत के बिना हमारे एक साझीदार ने कोलकाता में विज्ञापन जारी कर दिया था। मैं पिछले 25 साल से काम कर रहा हूं। मेरा धर्म सिर्फ कैंची है। लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने पर मैं माफी मांगता हूं।