सीतापुर के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा
सोमवार को ठीक इसी जगह बुरवाल-बालामउ पैसेंजर ट्रेन भी पटरी से उतर गई थी, हालांकि उसमें भी कोई नुकसान नहीं हुआ था। ...और पढ़ें
सीतापुर (जेएनएन)। सीतापुर के नजदीक एक मालगाड़ी का इंजन मंगलवार सुबह पटरी से उतर गया। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इंजन के पटरी से उतरने की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही अधिकारियों के दल को मौके पर रवाना किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार इंजन किस वजह से बेपटरी हुआ उसका कारण जानने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि सोमवार को ठीक इसी जगह बुरवाल-बालामउ पैसेंजर ट्रेन भी पटरी से उतर गई थी, हालांकि उसमें भी कोई नुकसान नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में मलाईदार कुर्सियों पर जमे 33 बाबुओं के तबादले
लेकिन जाहिर है अधिकारियों ने उस हादसे से कोई सबक नहीं लिया जिस वजह से आज फिर ठीक उसी जगह यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में मेरी हत्या की साजिश की गई थी: मायावती

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।