Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सन्नाटे में डूबा रहा इंडो-नेपाल बार्डर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2015 10:24 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चार ब्लाकों में बर्डपुर व लोटन ब्लाक का क्षेत्र नेपाल स

    सिद्धार्थनगर : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चार ब्लाकों में बर्डपुर व लोटन ब्लाक का क्षेत्र नेपाल सीमा से सटे होने के कारण दोनों देश की सुरक्षा एजेंसियां भी काफी चौकन्नी थी। गुरुवार सायं से सीमा सील होने के बाद से शुक्रवार को मतदान समाप्ति समय सायं 5 बजे तक इंडो-नेपाल सीमा पूरी तरह सन्नाटे में डूबी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम चरण में शामिल विकास खंड बर्डपुर व लोटन का क्षेत्र पड़ोसी मुल्क नेपाल से सटा होने के कारण भारत व नेपाल की सुरक्षा एजेंसियां काफी अलर्ट थी। नेपाल में मधेश आंदोलन जारी रहने के साथ ही भारतीय क्षेत्र में पंचायत चुनाव को देखते हुए बीते दिनों सिद्धार्थनगर के प्रशासनिक अधिकारियों व नेपाली प्रशासन के अहम अफसरों की संयुक्त बैठक में मतदान के दिन से 24 घंटे पूर्व बार्डर सील करने के साथ ही नेपाली सुरक्षा के जवानों की गश्त अनवरत जारी रखने समेत अन्य ¨बदुओं पर सहमति बनी थी। गुरुवार को सायं 5 बजे इन क्षेत्रों से जुड़े ककरहवा व कपिलवस्तु बार्डर से आवाजाही पूरी तौर से रोक लगाते हुए सील कर दिया गया। मतदान के मद्देनजर शुक्रवार को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक इन दोनों चेक पोस्टों के अलावा पगडिडयों पर भारत व नेपाल के सुरक्षा कर्मियों की संयुक्त रूप से पेट्रो¨लग गश्त जारी रही। जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने साझा भ्रमण के तहत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया और दोनों चेक पोस्टों पर पहुंचकर ताजा हालात का जायजा लिया। जहां माहौल शांतिपूर्ण बताया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner