श्रावस्ती में पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट, हिरासत में दो युवती व युवती
पुलिस को बड़ी मात्रा में पोर्न डीवीडी के साथ उत्तेजक दवाएं तथा कंडोम के पैकेट भी मिले हैं। पुलिस ने युवक व युवतियों के साथ ही धर्मशाला के संचालक अशोक भंते को भी हिरासत में लिया।
श्रावस्ती (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे श्रावस्ती में कल देर शाम सेक्स रैकेट पकड़ा गया। इकौना क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास एक बौद्ध धर्मशाला में दो युवतियों को दो कमरों में युवकों के साथ बेहद ही आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया।
इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में पोर्न डीवीडी के साथ उत्तेजक दवाएं तथा कंडोम के पैकेट भी मिले हैं।
आगरा: फेसबुक के जरिए चल रहा था जिस्मफरोशी का अड्डा
जिससे लगता है कि यहां पर सेक्स रैकेट लंबे समय से चल रहा था। वहां से पुलिस ने युवक व युवतियों के साथ ही धर्मशाला के संचालक अशोक भंते को भी हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को सूचना मिली थी कि श्रावस्ती पुलिस चौकी के निकट कल्याण मैत्री बौद्ध समिति धर्मशाला में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है।
हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार
एसपी ने इसके लिए स्पेशल ब्रांच की पुलिस टीम को लगाया। पुलिस टीम ने बौद्ध धर्मशाला में छापामारी की इस दौरान दो कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में दो लड़कियां दो लड़कों के साथ पकड़ी गईं। पुलिस ने धर्मशाला के संचालक अशोक भंते समेत पकड़े गए युवक व युवतियों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है।
कानपुर: पढ़ाई के नाम पर विदेशी लड़कियां चलाती थीं सेक्स रैकेट
एएसपी विजयपाल सिंह ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने अपना पता बलरामपुर जिले के थाना उतरौला के बजरमुंडा गांव का होना बताया है। पते की पुष्टि बलरामपुर पुलिस से की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।