आगरा: फेसबुक के जरिए चल रहा था जिस्मफरोशी का अड्डा
आगरा, जागरण संवाददाता। यहां बल्केश्वर चौकी क्षेत्र की पॉश कॉलोनी की दो मंजिला कोठी में चल रहा था जिस्मफरोशी का हाईटेक अड्डा। फेसबुक के जरिए ग्राहकों से संपर्क होता था और चैटिंग के जरिए काल गर्ल्स दिखाई जाती थीं। पुलिस की शह पर चल रहे अड्डे का रविवार को पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने संचालिका, तीन युवतियों समेत नौ लो
आगरा, जागरण संवाददाता। यहां बल्केश्वर चौकी क्षेत्र की पॉश कॉलोनी की दो मंजिला कोठी में चल रहा था जिस्मफरोशी का हाईटेक अड्डा। फेसबुक के जरिए ग्राहकों से संपर्क होता था और चैटिंग के जरिए काल गर्ल्स दिखाई जाती थीं। पुलिस की शह पर चल रहे अड्डे का रविवार को पर्दाफाश हो गया।
पुलिस ने संचालिका, तीन युवतियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि कमला नगर के बाहरी इलाके में स्थित पवन विहार की कोठी नंबर एक में सेक्स रैकेट चल रहा है। दोपहर ढाई बजे एसपी सिटी पवन कुमार और एएसपी प्रभाकर चौधरी की गाड़ियां दनदनाती हुई कोठी के गेट पर रुकीं। गाड़ियों से उतरे पुलिसकर्मी कोठी में घुसे और सीधे कमरों में दाखिल हुए। यहां अंदर युवक और युवतियां आपत्तिजनक हाल में मिले। पुलिस कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। सभी ने पहले तो खुद को संचालिका का रिश्तेदार बताया, लेकिन थोड़ी सी सख्ती सच बता दिया। ऊपर की मंजिल के दो कमरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
एसपी सिटी का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चौकी पुलिस की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
इंटरनेट के लिए रखी गई थी ऑपरेटर
अड्डे की संचालिका इंटरनेट चलाना नहीं जानती थी। इसके लिए उसने एक युवती को तीन हजार रुपए महीने पर रखा था। वह पूरे दिन फेसबुक चलाती थी और युवतियों की तस्वीरें भी दिखाती थी। इसके बाद डिमांड के हिसाब से रेट तय कर युवतियों को बुलाया जाता था। इसके अलावा कोठी की बाहरी निगरानी के लिए तीन सौ रुपए रोज पर युवक रखा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।