सोहेलवा में कछुए बरामद, एक शिकारी गिरफ्तार
सिरसिया(श्रावस्ती), संरक्षित वन क्षेत्र पूर्वी सोहेलवा में अवैध रूप से कछुए का शिकार कर रहे एक शिकारी को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए शिकारी के कब्जे से तीन जिंदा कछुए व एक भाला बरामद किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे पूर्वी सोहेलवा के अंतर्गत पकड़िया गांव के पूरब डगमरा नाले में तीन शिकारियों की ओर से कछुए का शिकार किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और शिकारियों की घेराबंदी की। इस दौरान बलरामपुर जिले के भड़सहिया निवासी पन्नालाल पुत्र मंगरे को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि टंगपसरी निवासी तीरथ पुत्र भरोसे व मुंशीराम पुत्र बृज लाल भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शिकारी के पास से तीन जिंदा कछुए (अनुसूची एक का वन्य प्राणी) के साथ शिकार के सामान भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी व उसके अन्य साथियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियिम के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिकारी को सिरसिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से जंगली वन्य जीवों के शिकार को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।