Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौसेवक को बंधक बनाकर पीटा, कई गाय लूटी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Mar 2014 12:29 AM (IST)

    Hero Image

    कांधला : सशस्त्र बदमाशों ने गौसेवक को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए गऊशाला से कई गाय लूटकर फरार हो गए। गाय लूटे जाने से हिंदू समुदाय के लोगों में रोष है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के कैराना बाइपास रोड पर श्री गोविंद गऊशाला स्थित है। गऊशाला में गायों की रक्षा के लिए महाराज वासुदेव व देखभाल के लिए बिहार निवासी राजू को नौकरी पर रखा हुआ है। मंगलवार रात में राजू पशुओं को चारा डालने के बाद सो गया था। गऊशाला के बराबर में ही श्मशान घाट है। रात में चार हथियारबंद बदमाश श्मशान घाट की छत से गऊशाला में घुस गए। बदमाशों ने कमरे में सो रहे महाराज वासुदेव के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी तथा बाहर सो रहे गौसेवक राजू को मारपीट कर बंधक बना लिया। बदमाश गऊशाला से चार गाय लूटकर ले जाने लगे। उसी दौरान स्थानीय पुलिस भी गश्त करते हुए मौके पर आ गई। पुलिस को आता देख बदमाश दो गायों को छोड़कर फरार हो गए। बाद में राजू ने किसी तरह बंधक मुक्त होकर मामले की जानकारी गऊशाला प्रबंधक रामधन को दी। सूचना पर हिंदू समाज के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांबिंग की, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़े। गऊशाला में गायों की लूट की घटना से लोगों में काफी रोष है। कस्बावासियों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही लूटी गई गाय बरामद नहीं की गई तो लोग एसपी आवास पर प्रदर्शन करेंगे। बुधवार को प्रबंधक रामधन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर गायों को बरामद करने की मांग की है। विदित हो कि तीन दिन पूर्व थाना थानाभवन के कस्बा जलालाबाद की केशव गोपाल गौशाला से भी गौ सेवक को बंधक बनाकर चार बैल लूट लिए थे।