हत्थे चढ़े दो ऑटोलिफ्टर, तीन बाइक बरामद
शाहजहांपुर : ऑटोलिफ्टिंग से परेशान कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए दो युवकों को चोरी की ...और पढ़ें

शाहजहांपुर : ऑटोलिफ्टिंग से परेशान कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए दो युवकों को चोरी की तीन बाइक के साथ दबोच लिया। गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। बरामद तीनों बाइक कोतवाली क्षेत्र से ही उठाईं गई थीं। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस गिरोह की जड़ तलाशने में जुट गई है।
ऑटोलिफ्टर बिजलीपुरा में गैस गोदाम के पास देरशाम जुटे थे। तीनों के पास सिटी से चोरी एक स्प्लेंडर, सीडी डिलक्स, पैशन-प्रो बाइक थी। सब-इंस्पेक्टर क्रांतिवीर को ऑटोलिफ्टरों की भनक लग गई। उन्होंने कोतवाली के एक दारोगा समेत आधा दर्जन सिपाहियों को साथ लेकर दबिश दी। गैस गोदाम के पास अंधेरा होने से दो ही बदमाश हत्थे चढ़ सके। एक बदमाश पुलिस को चकमा देते हुए मौके से भाग निकला। पकड़े गए ऑटोलिफ्टरों सीतापुर के फरीदपुर निवासी इमरान, आरसी मिशन के रेती नई बस्ती का रंजीत गुप्ता से पैशन-प्रो एवं सीडी डीलक्स तथा स्प्लेंडर बरामद की गई। वहीं कोतवाली के घूरन तलैया का सुबोध शुक्ला मौके से फरार हो गया। तलाशी में इमरान के पास से एक तमंचा, कारतूस तथा रंजीत के पास से चाकू बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने बताया कि बरामद पैशन-प्रो जिला अस्पताल, सीडी डीलक्स चौक तथा स्प्लेंडर चौक से उठाई गईं थी। तीनों ही गाड़ियों की शिनाख्त कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सुबोध शुक्ला बाइक चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। इमरान, रंजीत के खिलाफ पहले कोई केस दर्ज नहीं है। पुलिस टीम में दारोगा वीके मिश्रा, कांस्टेबल पुष्पेंद्र, अनुज, प्रमोद, प्रदीप आदि शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।