Honor killing: हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर फांसी के फंदे से मिली प्रेमी युगल मौत
हाईटेंशन लाइन टॉवर से फांसी लगाकर प्रेमी युगल ने जान दे दी। प्रेमिका ने चुना मौत का मजबूत फंदा। कमजोर फंदे के कारण प्रेमी ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ा। ...और पढ़ें

शाहजहांपुर (जेएनएन)। हाईटेंशन लाइन के टॉवर से फांसी लगाकर प्रेमी युगल ने जान दे दी। प्रेमिका का शव दुपट्टे के सहारे लटक रहा था जबकि पैंट से बनाया गया फंदा खुल जाने के कारण प्रेमी जमीन पर पड़ा तड़प रहा था। जब तक पुलिस व परिवार वाले पहुंचते उसकी भी मौत हो गई। प्रेमी के भाई राममूर्ति ने प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। एएसपी देहात सुभाष चंद्र शाक्य ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: Selfie CMO: लखनऊ के सीएमओ ने वायरल कर दी आपरेशन थिएटर की सेल्फी
बंदिशों के पार मौत से रिश्ता
मूलरूप से लखीमपुर खीरी के निघासन कस्बा निवासी दयाशंकर करीब 15 साल पहले खुटार क्षेत्र के गांव रौतापुर कलां में आकर बस गए थे। उनका घर गांव के बाहर करीब एक किमी दूर खेत में बना है। मकान के पास में गांव के कालिका प्रसाद का खेत है। बताया जाता है कि कालिका प्रसाद के बेटे अरविंद 19 वर्ष व दयाशंकर की बेटी सीमा 18 वर्ष एक-दूसरे को चाहते थे। जब परिवार वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने बंदिशें लगा दीं। इसके बाद भी मिलना बंद नहीं हुआ तो सीमा का रिश्ता तय कर दिया गया। जिसको लेकर सीमा और दयांशकर काफी परेशान थे।
यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षामित्रों का अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन और पुतला दहन
हाईटेंशन टॉवर पर फांसी का फंदा
रविवार तड़के दोनों किसी समय मौका पाकर घर से निकले और गांव के बाहर हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर पहुंचे। जहां सीमा ने अपने दुपट्टे से व दयाशंकर ने अपनी पैंट से टॉवर के निचले हिस्से में लगे एंगिल से फंदा बनाकर फांसी लगा दी। सीमा की मौत हो गई, लेकिन दयांशकर की पैंट का फंदा खुल गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। गांव वाले उधर से गुजरे तो उनकी नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल दयाशंकर व सीमा के परिजनों को सूचना दी। इस बीच पुलिस को भी खबर कर दी गई। जब तक दयाशंकर को अस्पताल ले जाने का प्रयास होता उसने भी दम तोड़ दिया। दयाशंकर के परिजनों ने सीमा के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।