जिला जज ने कोर्ट परिसर में देखी सफाई
शाहजहांपुर : जिला जज ने सोमवार को न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अदालत और कार्या ...और पढ़ें

शाहजहांपुर : जिला जज ने सोमवार को न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अदालत और कार्यालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
जनपद न्यायाधीश इफाकत अली ने न्यायाधीशों के साथ दोपहर करीब 12 से न्यायालय परिसर और कार्यालयों का निरीक्षण शुरू किया। करीब तीन बजे तक उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में उनको कई स्थानों पर गंदगी और कूड़ा मिला। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों व कर्मियों को अदालत व उसके आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके लिए अधिकारियों को नजर रखने को ताकीद किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ न्यायाधीश भानुदेव शर्मा, अनिल वर्मा, चंद्रशेखर, पृथ्वीपाल यादव, श्यामजीत यादव, दीपक यादव व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुधाकर मिश्र, नजारत प्रभारी राजेश जौहरी आदि मौजूद रहे। इसके बाद जिला जज ने अपने चैंबर में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें विभिन्न विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।