आरटीआइ के इस्तेमाल पर केस
...और पढ़ें

शाहजहांपुर : जन सूचना अधिकार का इस्तेमाल तीन लोगों को महंगा पड़ गया। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सदर-बाजार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जड़ में दो परिवार का विवाद अहम है।
हरदोई के पिहानी निवासी रमेश चंद्र अवस्थी की पुत्री पूनम शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। पूनम की शादी सदर-बाजार अंतर्गत रामनगर कॉलोनी में हुई है। पूनम ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना मुकदमा चल रहा है। आरोप है कि पूनम के पति मंजुल त्रिवेदी, देवर राहुल एवं एक अन्य बदनियती से आरटीआई के तहत सूचना मांगकर परेशान करते हैं। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। आरोप सिद्ध होने पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।