Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमजन तक पहुंचेगा सूर्य नमस्कार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Feb 2013 01:01 AM (IST)

    शाहजहांपुर : स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह के तहत 18 फरवरी को आयुध वस्त्र निर्माणी के रामलीला मैदान पर होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। अब यह कार्यक्रम रामलीला मैदान के बजाय विद्यालयों में एक समय पर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी रामबरन सिंह एवं युवा समिति के प्रभारी सौरभ सोमवंशी ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में परिवर्तन के पीछे सूर्य नमस्कार को जन-जन तक पहुंचाना है। बताया कि अब शहर के सभी विद्यालयों में प्रात: 9 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति के सदस्य विद्यालयों में संपर्क कर सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

    सरस्वती शिशु मंदिर सिंजई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक दिनेश चंद्र ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से व्यक्ति निरोगी, लंबी आयु,बल बुद्धि व तेज को प्राप्त करता है। स्वस्थ्य नागरिकों की समाज व राष्ट्र को बहुत जरूरत है। एकाग्रता में वृद्धि होती है। समिति के जिला संयोजक ईशपाल सिंह व सह संयोजक राजेश अवस्थी मौजूद थे। राम नरेश वाजपेई, रामानंद, प्रद्युम्न, बेटालाल, रबेंद्र, प्रदीप, विनोद, राजेंद्र गंगवार, सुनीत त्रिवेदी, राम शंकर, अनिल कुमार, बागेश, अखिलेश, अनुराग व प्रधानाचार्य अरविंद वाजपेई आदि ने प्रशिक्षण लिया। उधर आकांक्षा हाईस्कूल में समिति के जिला संयोजक ईशपाल सिंह के नेतृत्व में युवा प्रभारी सौरभ सोमवंशी व मीडिया प्रभारी रामबरन सिंह ने प्रशिक्षण दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मिता सक्सेना भी मौजूद थीं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर