मुहम्मद साहब के अखलाक से फैला इस्लाम इसमें आतंक की जगह नहीं
सम्भल के में इज्तेमा के दूसरे दिन उलमा ने कहा कि हजरत मुहम्मद साहब के अखलाक से दुनिया में इस्लाम फैला है। इसमें आतंक की कोई जगह नहीं है।
सम्भल (जेएनएन)। हजरत मुहम्मद साहब के अखलाक से दुनिया में इस्लाम फैला है, आतंक की कोई जगह नहीं है। आपने अपने ऊपर कचरा फेंकने वाली महिला को भी माफ किया और उसकी हालत के बारे में जानने के लिए पहुंचे। इस्लाम ने अमन का पैगाम दिया है। जुल्म करने वाले के लिए अल्लाह जहन्न्म के दरवाजे खोल देता है। दुनिया में अल्लाह की मखलूक है। बेजुबान मखलूक पर भी जुल्म अल्लाह को गवारा नहीं है, इसलिए किसी पर भी जुल्म न करें और होने भी न दें।
नरेंद्र मोदी केवल जुमले बोलने वाले फेंकू प्रधानमंत्री : शिवपाल
सम्भल के वाजिदपुरम में इज्तेमा के दूसरे दिन सुबह चार बजे से लोगों की आमद का सिलसिला शुरू हो चुका था। सोलह किलोमीटर के दायरे में फैले इज्तेमा स्थल पर तहज्जुद की नमाज के लिए चहल-पहल शुरू हो चुकी थी। फजर की नमाज अदा की गई और फिर पंडाल में उलेमा का खिताब शुरू हो गया था। उलेमा की झलक देखने के लिए लोगों की बेताबी का आलम ये था कि वो बार-बार मंच के पास पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इंतजाम संभाल रहे वालेंटियर्स ने उन्हें वहीं बैठने का एनाउंस किया जाता रहा।
मुहम्मद साहब के अखलाक से फैला इस्लाम इसमें आतंक की कोई जगह नही
दिल्ली मर्कज से आए मौलाना शौकत ने रविवार को ख्वास को खिताब किया। उन्होंने अल्लाह और उसके रसूल हजरत मुहम्मद साहब के फरमान के बारे में बताया। कहा कि सभी धर्म के लोग अल्लाह के बंदे हैं। अल्लाह फरमाता है कि जमीन वालों पर तुम रहम करो और आसमान वाला तुम पर रहम करेगा।तुम्हारे पड़ोस में अगर कोई भी दूसरे धर्म का रहने वाला है और उसके घर में खाना नहीं बना है तो उस वक्त तक रोटी का निवाला मत खाओ जब तक उसे न खिला दो।
राम मंदिर का मुद्दा छोड़ने की वजह से अटल जी चुनाव हारे : स्वामी
मौलाना शौकत ने कहा कि मालूम होने के बाद भी अगर तुमने एक निवाला भी खा लिया तो वो निवाला तुम्हारे लिए ऐसा है, जैसे शराब हराम है। इसलिए अच्छा पड़ोसी, अच्छा मुहल्लेदार बनों। इससे अल्लाह खुश होगा। उसकी रहमतें बरसेंगी। तुम कभी भूखे नहीं मरोगे। ईमान की दौलत से मालामाल रहोगे। उन्होंने एक मिसाल देते हुए कहा कि किसी बेजुबान को मत सताओ। वो भी अल्लाह की मखलूक है। इस्लाम का जुल्म करने वाले से कोई ताल्लुक नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।