सरकड़ी प्रकरण में गरमाने लगी राजनीति
सहारनपुर : थाना देहात कोतवाली के सरकड़ी खुमार गांव में रविदास शोभायात्रा के दौरान दो संप्रदायों के बी
सहारनपुर : थाना देहात कोतवाली के सरकड़ी खुमार गांव में रविदास शोभायात्रा के दौरान दो संप्रदायों के बीच हुए सांप्रदायिक बवाल में एक की मौत के बाद अब राजनीति गरमाने लगी है। सपा, बसपा व भाजपा नेता गांव में पहुंचने लगे हैं। वहीं, नेताओं द्वारा प्रशासन पर भी इस बात का दबाव बनाया जाने लगा है कि निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
शुक्रवार को सरकड़ी खुमार गांव में रविदास शोभायात्रा के दौरान बैंड बजाने को लेकर पुलिस की मौजूदगी में जमकर बवाल हो गया था। जिसमें दोनों ओर से हुए पथराव में दो पुलिसकर्मियों समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। बवाल के बाद पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति को कंट्रोल किया था। बवाल के बाद से ही गांव में पुलिस व पीएसी तैनात है। संघर्ष के तुरंत बाद सांसद राघव लखनपाल शर्मा, बसपा विधायक जगपाल ¨सह व रविंद्र कुमार मोल्हू, सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव शायान मसूद रात में ही गांव पहुंचे और पीड़ितों व घायलों से मिलकर उनका हाल जाना। साथ ही मृतक हरदेवा के परिवार को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। शनिवार को भाजपा विधायक राजीव गुंबर गांव पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना। उन्होंने मृतक हरदेवा के परिवार को सांत्वना दी और सहायता का आश्वासन दिया। इनके साथ भाजपा नेता प्रेमपाल कटारिया, विनोद चोपड़ा, स. सुपनीत ¨सह, प्रवीण छाबड़ा, पंकज उपाध्याय, दीपक भार्गव, रविंद्र राणा व राहुल झांब आदि रहे। इसी प्रकरण में बसपा विधायक जगपाल ¨सह व भाजपा विधायक राजीव गुंबर आदि नेताओं ने अलग-अलग पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। डीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने हरदेवा के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने और एसपी सिटी व एसपी देहात से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई करने तथा निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग की।
तुष्टीकरण की नीति का परिचायक
सहारनपुर : ¨हदू युवा वाहिनी की बैठक में रविदास जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा पर हो रहे हमले को तुष्टीकरण नीति का परिचायक कहा है। ¨हदू युवा वाहिनी ने कहा कि कार्यकर्ता इसका मुंहतोड़ जवाब देने को बाध्य होंगे। वाहिनी के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा व नगर अध्यक्ष रोहित कटारिया ने कहा कि इस तरह की घटनाएं किसी दिन बड़ा सांप्रदायिक विवाद करा सकती हैं। रोहित कश्यप, आशीष पालीवाल, रोहित चौहान, कनिष्क वत्स, अभिषेक व गौरव आदि रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।