मंदिर में ईटें फेंके जाने से तनाव
रामपुर मनिहारान (सहारनपुर) : कस्बे के एक मंदिर में कुछ लोगों के ईट फेंकने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
रामपुर मनिहारान (सहारनपुर) : कस्बे के एक मंदिर में कुछ लोगों के ईट फेंकने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बात फैलते ही सैकड़ों लोग मंदिर पर एकत्रित हो गए। गण्यमान्य लोगों के साथ पुलिस मंदिर पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। मन्दिर से जुडे़ लोगों ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सराय मोहल्ला स्थित श्री वैष्णो लक्ष्मी मंदिर प्रागंण में मंदिर के निकट बुधवार ईट आकर गिरने लगे, जिससे अल सुबह मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं व पुजारी को भागकर जान बचानी पड़ी। ईट से मन्दिर की बड़ी लाइट भी टूट गई। मंदिर पर ईटें फेके जाने की खबर जैसे ही फैली, भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मौके पर वार्ड सभासद किरत सिंह मिंटू व अन्य लोगों ने पहुंच कर समझदारी से मामला शांत कराया। सराय मोहल्ला मिश्रित आबादी का है, जिसमें मुस्लिम आबादी ज्यादा रहती है। इससे पहले भी दो-तीन बार मंदिर परिसर में हड्डियां पाई गई थीं एंव सीढि़यों पर पेशाब किए जाने की घटना हो चुकी है।
मोहल्ले के लोग बुधवार को थाने में तहरीर देने के लिए जब एकत्रित हुए तो मोहल्ले के ही मुर्सलीन पुत्र बशीर ने मंदिर कमेटी के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दी, जिससे लोगों में रोष फैल गया। लोग थाने पहुंचे तथा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मन्दिर में ईट फेंक कर माहौल खराब करने व मुर्सलीन के खिलाफ धमकी देने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सभासद चौधरी कीरत सिंह उर्फ मिन्टू, श्री वैष्णो लक्ष्मी मन्दिर की कमेटी के मा. भोपाल सिंह सैनी, लक्ष्मी चन्द, राजपाल व पुजारी सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग रहे। थाना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने कहा कि ईट किसने फेकी है, इसकी जांच आरंभ कर दी गई है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाला जल्द ही जेल में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।